-कार्टेज उपलब्ध होने पर अब बन रहे हैं आसानी से डीएल

-लोगों की परेशानी हुई दूर, पिछले दिनों से नहीं बन रहे थे लर्निग लाइसेंस

DEHRADUN : आरटीओ ऑफिस में अब कार्टेज उपलब्ध होने पर लर्निग लाइसेंस बनवाने का काम वापस पटरी पर लौट आया है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कार्टेज की कमी होने के कारण लर्निग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया लड़खड़ा गई थी, जिससे लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था।

नहीं निकल पा रही पि्रंट की कॉपी

लर्निग लाइसेंस के लिए आवेदन तो लिए जा रहे हैं, लेकिन फॉर्म भरने के बाद घंटों तक लाइन में खड़े होकर आवेदक फीस जमा करने के साथ सभी फॉर्मेलिटिज पूरी कर रहे थे। कार्टेज की कमी होने के कारण लर्निग लाइसेंस का प्रिंट नहीं निकल पा रहा है। इससे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा था। विशेष रूप से दूरदराज के लोगों को एक लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑफिस के कई चक्कर काटने पड़ रहे थे। अब सैटरडे को ऑफिस में कार्टेज उपलब्ध होने पर आवेदकों को उनके लर्निग लाइसेंस की कॉपी उपलब्ध कराई गई। एआरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि अब कार्टेज उपलब्ध हो गया है। अब लाइसेंस बनवाने संबंधित कोई परेशानी नहीं है।

-आई फॉलोअप