SS khanna girls PG college के social science and BEd fackelti के संयुक्त तत्वावधान में lecture का आयोजन

ALLAHABAD: एसएस खन्ना ग‌र्ल्स पीजी कॉलेज के सोशल साइंस एंड बीएड फैकेल्टी के संयुक्त तत्वावधान में लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेस आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एके शर्मा एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एचओडी प्रो। आशीष सक्सेना ने अपनी बात रखी। प्रो। एके शर्मा ने कहा कि महिलाओं की समानता की लड़ाई लम्बी है। हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है जो स्त्री और पुरूष के विकास में समान योगदान दे। प्रो। आशीष सक्सेना ने कहा कि महिला और पुरूष का एक दूसरे के प्रति सम्मान और अधिकार अतिआवश्यक है। प्रिंसिपल डॉ। लालिमा सिंह एवं डॉ। विनोद सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। संचालन डॉ। शशि पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा बनर्जी ने किया। कार्यक्रम की रिपोर्ट डॉ। सीमा पांडेय ने तैयार किया। इस अवसर पर डॉ। हरीश सिंह, अनुजा पाठक, डॉ। मंजू मिश्रा, डॉ। अरूणा त्रिपाठी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉ। शिवशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।