दोबारा होगा एलईडी लाइट्स का टेंडर, मानक पूरा न होने पर मेयर ने लिया फैसला

BAREILLY:

शहर में लंबे समय से हो रहा एलईडी स्ट्रीट लाइट्स का इंतजार फिलहाल और बढ़ गया है। एलईडी लाइट्स के लिए थर्सडे को बुलाई गई एजेंसियों संग नगर निगम की बैठक एक बार फिर बेनतीजा रही। मेयर डॉ। आईएस तोमर व नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव की अगुवाई में शुरू हुई इस बैठक में चार एजेंसियों ने हिस्सा लिया था। टेंडर में शामिल इन एजेंसियों ने अपनी अपनी एलईडी लाइट्स को लेकर सहूलियतें गिनाई। साथ ही करार होने की शर्त में कुछ एजेंसियों ने बैंक गांरटी देने तक का ऑफर दिया। लेकिन शासनादेश के तहत किसी भी एजेंसी के मानक पूरा न होने पर कोई फैसला न हो सका।

एक हफ्ते में रि-टेंडर

एजेंसियों ने कहा कि मानक के तहत कोई एजेंसी इसमें हिस्सा न ले सकेगी। वहीं आईएसआई मार्किंग मॉड्यूल के मामले में सिर्फ एक एजेंसी ही मानकों पर खरी उतरी। इस दौरान एजेंसियों के बीच ही आपस में तनातनी शुरू हो गई। इस पर मेयर व नगर आयुक्त ने कोई भी सिचुएशन क्लियर न होने पर दोबारा से एलईडी के टेंडर कराने का फैसला लिया। हालांकि एजेंसियों की मांग पर दोबारा होने वाले टेंडर में वेटेज कटेगरी शामिल किए जाने का फैसला हुआ। जिससे कि वेटेज के आधार पर बेहतर एजेंसी का सेलेक्शन हो सके। मेयर ने प्रकाश विभाग के अधिकारियों को अगले एक हफ्ते में एलईडी लाइट्स के रि-टेंडर करने के निर्देश जारी किए।