सबसे कम दाम रखने की तैयारी
लेनोवो ए6000 4जी स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे सस्ता फोन साबित हो सकता है. कंपनी सूत्रों के मुताबिक अब तक इस श्रेणी में असुस, जियाओमी, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स यू यूरेका और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 638 जैसी कई कंपनियां शामिल थी, लेकिन अब लेनोवो ने भी जगह बना ली है. इसके अलावा लेनोवो इस फोन के दाम सबसे कम दाम रखने की तैयारी में है. इसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये के आस पास होने की उम्मीद है. लेनोवो 4g, एंड्रायड और एलटीई सपोर्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में सबसे सस्ता फोन होगा. सबसे खास बात यह है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो ए6000 में 4जी के अलावा जीपीआरएस ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं.

5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले
कंपनी के अनुसार लेनोवो ए6000 का एंड्रायड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है. इस स्मार्टफोन में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट्स क्वाडकोर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है. लेनोवो ए6000 में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी आंतरिक स्टोरेज की क्षमता है. फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में दी गई 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो लगभग 13 घंटे का टॉकटाइम तथा 264 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने की कैपेसिटी रखती है.


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lenovo A6000 4G LTE

Sim

Dual SIM w/ 4G LTE

Display

5-inch 720p HD IPS touchscreen

Memory

1GB RAM, 8GB storage, 32GB expandable

Connectivity

Wifi, Bluetooth

Camera

2MP front camera, 8MP rear snapper

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.2GHz quad core 64-bit Snapdragon 410 SOC

GPU

...

Battery

2300mAh battery

Price

price of around Rs 10000

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk