5.5 इंच की है डिस्प्ले
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन A7000 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट ओएस मिलेगा, जोकि लॉलीपॉप ओएस से लैस है. डिस्प्ले की बात करें, तो यह 5.5 इंच की डिस्न्ले के साथ आया है. A7000 में आपको 2जीबी की रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा.

8 एमपी का रियर कैमरा
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट A7000 को काफी स्टाईलिश बनाया है. इसमें आपको 8 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की ऑटोफोकस होगा. इसके साथ ही 2 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो A7000 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है. इसमें आपको 2900mAH की बैटरी मिलेगी. कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें आपको Onyx Black और Pearl White  कलर उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन :-

Model

Lenovo A7000

Sim

Dual micro SIM

Display

5.5-inch (1280 × 720 pixels) touch screen IPS display

Memory

RAM 2GB, ROM 8GB

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 5, Rear-8MP with LED Flash

OS

Android 5.0 (Lollipop)

CPU

1.5 GHz Octa-Core MediaTek MT6752M processor

GPU

Mali-T760

Battery

2900 mAh battery

Price

Rs. 10,450


Business News inextlive from Business News Desk