11.6 इंच की है डिस्प्ले
लेनेवो ने पिछले साल आईएफए में इस डिवाइस को इंट्रोड्यूस किया था। हालांकि इसके इंडियन वर्जन में स्पेसिफकेशंस में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिला है। यहां पर जो लैपटॉप मिलेगा उसमें 1366 x768 रेजाल्यूशन के साथ 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.83GHz क्वॉड-कोर इंटेल चिपसेट लगाई है। इसके अलावा लैपटाप में 2जीबी रैम मिलेगी और मेमोरी पर नजर डालें तो इंटरनल 32जीबी और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा देता है।

लेनेवो ने उतारा 15 हजार से भी कम कीमत का सस्‍ता लैपटॉप
8 घंटे तक चलेगी बैटरी
इस लैपटॉप की ऑडियो क्वॉलिटी भी काफी बेहतर है। कंपनी इसमें एक साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा इसमें 0.3एमपी का वेबकैम कैमरा भी लगाया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें Bluetooth v4.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n, USB 2.0, HDMI मिलेगा। इसमें 2-cell 39Whr की बैटरी लगी है जोकि 8 घंटे तक बैटरी बैकअप देती है। प्रोड्क्ट लॉन्चिंग के वक्त लेनेवो इंडिया के अशोक नायर ने कहा कि, कंपनी कस्टमर्स को एक ऐसा प्रोड्क्ट देना चाहती थी जिसमें स्पेसिफिकेंशस तो बेहतर हैं हीं, साथ ही उसकी कीमत भी अर्फोडेबल है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk