इन चारों डिवाइसेस में इंटेल का फोर्थ जेनेरेशन का हैसवेल कोर प्रोसेसर है. थिंकपैड एस1 योगा के प्राइस कि शुरुआत Rs 80,000 से है , टी440 अल्ट्राबुक के प्राइस की शुरुआत Rs 78,000 से है, थिंकपैड टी440एस को Rs 90,000 और थिंकपैड एक्स240एस को Rs 95,000 के शुरुआती प्राइस पर खरीदा जा सकता है.

ThinkPad S1 Yoga
थिंकपैड एस1 योगा अल्ट्राबुक और टैबलेट दोनों की तरह काम कर सकता हैं. इसे 360 डिग्री पर फ्लिप करके लैपटॉप मोड से स्टैंडमोड और टैंट मोड से टैबलेट मोड में किया जा सकता है. यूजर इसके कीबोर्ड को डिसेबल कर सकता है जब वो इसे लैपटॉप मोड में इसे नहीं यूज कर रहा होता है. इसमें इंटेल एसबीए प्लेटफार्म प्रीलोडेड है जिससे बेहतर सिक्योरिटी और बिजनेस कंटीन्यूटी मिलती है.

ThinkPad T440 Ultrabook
थिंकपैड टी440 में मिल रही है ऑप्शनल मल्टीटच कैपेबिलिटी और ट्रैकपैड के साथ हाईडेफिनिशन 14 इंच की स्क्रीन. इसके अलावा इसमें है 1टीबी स्टोरेज और 10 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ. ये एक ड्यूरेबल डिवाइस है जिसमें मिल रही है मिलेट्री स्पेसिफिक ड्यूरेबिलिटी और टच के लिए ग्लास फाइबर डिजाइन.

ThinkPad T440s
थिंकपैड टी440एस में मिल रही है कनेक्शन ऑप्शन की वाइड रेंज के साथ विंडोज 8प्रो टच केपेबिलिटी और कार्बन फाइबर का टॉप कवर जो डिवाइस को बनाता है लाइट और ड्यूरेबल.

ThinkPad X240s Ultrabook
1.28 किलो की थिंकपैड एक्स240एस अल्ट्राबुक सबसे पतली और हल्की होने के साथ-साथ फीचर्स से भरी पड़ी है. इसमें मिल रहा है फुल हाईडेफिनिशन आईपीएस टच स्क्रीन डिस्प्ले, कार्बन फाइबर कंस्ट्रक्शन और ग्लास टट्रैक पैड.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

 

Technology News inextlive from Technology News Desk