स्क्रीन है आईपीएस टेक्नोलॉजी से लैस

इस फोन में 4.7 इंच की आईपीएस क्यूएचडी डिस्पले है. यह डिस्पले 960×540p का रेजुलेशन देता है. फोन एंड्रॉयड के जेली बीन वर्जन से लैस है.

अब खेलें हाई-फाई गेम्स

कंपनी ने इस फोन में माली जीपीयू 400 लगाया है. इस जीपीयू की मदद से टेम्पल रन, सब बे सर्फर और एसफाल्ट जैसे फास्ट रेसिंग गेम्स खेले जा सकते हैं. इस  फोन में 1.3Ghz का क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है. इस फोन में 3000mAh की बैटरी है जो 2जी नेटवर्क पर 10 घंटे और 3जी नेटवर्क पर 7 से 10 घंटे का टॉकटाइम देती है. फोन में और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता हैं.

कैमरा है जोरदार

इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है. फोन में रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लेश भी है. एलईडी फ्लेश की हेल्प से रात में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. इस डिवाइस में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

वाई-फाई हॉटस्पॉट भी मिलेगा

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एज, जीपीआरएस, 3जी और वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे ऑफ्शंस दिए हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk