एंड्रॉयड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम
लेनावो टैब 2 ए7-10 सात इंच (1024×600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के इंडिया में आया है. फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह टैब 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इसमें एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे खास बात यह है कि यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसके साथ्ा ही इसमें 5.0 तक अपग्रेड की व्यवस्था तक अपग्रेड की व्यवस्था की गयी है. टैब में ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, फ्रंट फेसिंग स्पीकर, डॉल्बी साउंड भी दिया गया है. इस टैब में कैमरा-0.3 वीजीए फ्रंट फेसिंग है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11, बालूटूथ 4.0, जीपीएस की सुविधा दी गई है. फोन की बैटरी 3,450एमएएच की है.

स्नैपडील के साथ्ा हुआ टाइअप
लेनोवो ने इस नये टैबलेट के प्राइस में बेहतर गुणवत्ता को प्राथमिकता दी है. कंपनी ने क्वालिटी नहीं बल्िक इसकी कीमत में कंप्रोमाइज किया है. टैबलेट की लॉन्िचंग के समय कंपनी के टैबलेट यूनिट के डायरेक्टर रोहित मिधा मौजदू रहे. उन्होंने कहा कि हम एक बेहतर टैबलेट लेकर आये है. यह इंडियन मार्केट में मौजूद दूसरे टैबलेट की अपेक्षा ग्राहकों अधिक पसंद आएगा. इसमें कस्टमर्स की हर जरूरत को ध्यान में रखा गया है. इसके साथ्ा ही उन्होंने बताया कि हमारी एक्सक्ल‌ूसिवली ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के साथ्ा टाइअप हुआ है. स्नैपडील के साथ पहली बार हुई हमारी पार्टनरशिप से देश के हर कोने में पहुंचेगा. स्नैपडील के माध्यम से हमारे ग्राहकों को इसे खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी.

लॉन्च होगा A6000 4G स्मार्टफोन
लेनोवो ने हाल ही में इसके पहले इंडिया में लेनोवो टैब 2 A7-30 उतारा था. यह भी नार्मल बजट टैब था. कंपनी के मुताबिक लेनोवो बेहतर फीचर्स देने के साथ बज्ाट पर भी फोकस कर रही है. कंपनी ने जल्द ही इंडिया में A6000 4G स्मार्टफोन उतारने की घोषणा की है. 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन इसमें 1.2 जीएचजेड 64-बिट क्वाड कोर क्वाल कॉम स्नैपड्रगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. लेनावो ए6000 में 8 एमपी का रियर व 2 एमपी का फ्रंट कैमरा अवलेबल है. इसके अलावा ए6000 में 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,300mAh है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lenovo Tab 2 A7-10

Sim

Dual SIM

Display

7-inch IPS display

Memory

8GB internal storage and 32GB expandable

Connectivity

Bluetooth 4.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n and GPS

Camera

2MP rear and 0.3 MP front cameras

OS

Android 4.4 KitKat

CPU

1.3GHz quad-core processor

GPU

...

Battery

3450 mAh battery

Price

Rs. 4,999

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk