लेनेवो ने लांच किया टैबटॉप

अगर आप एक लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं और रोजाना के इंटरनेट यूसेज के लिए टैबलेट की कमी भी महसूस करते हैं तो आप लेनेवो की नई डिवाइस योगा 3 प्रो को ट्राई कर सकते हैं. यह डिवाइस लैपटॉप और टैबलेट यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. मसलन आप इस डिवाइस से लैपटॉप और टैब दोनों तरह की डिवाइसों के काम ले सकते हैं. लेनेवो ने इस डिवाइस को 1,14,990 रुपये में लांच किया है.

क्या खास है लेनेवो टैबटॉप में

लेनेवो ने योगा 3 प्रो को दुनिया के सबसे पतले टैब के रूप में लांच किया है. मसलन यह डिवाइस एक 6.4mm मोटी पेंसिल से भी पतली है जो इस डिवाइस को ट्रेवल परपज से एक परफेक्ट डिवाइस बनाता है. इसके अलावा यह डिवाइस 360 डिग्री पर घूम सकती है जिससे आप इस डिवाइस को एक लैपटॉप के साथ-साथ टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसी है तकनीकी क्षमता

लेनेवो योगा 3 प्रो 44Whr Li-Polymer बैटरी से लैस है जो 7.2 घंटे की बैटरी लाइफ दे रही है. इसके साथ ही इस डिवाइस में इन-बिल्ट जेबीएल स्टीरियो लगा हुआ है जो एक शानदार ऑडियो एक्सपिरियंस देते हैं. इस डिवाइस में 13.3 इंच की 3200x1800 QHD टचस्क्रीन है जिससे आप इसे ईबुक रीडर किंडल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk