लांच हो गया लेनेवो P70

लेनेवो ने इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में अपने कदम बढ़ाते हुए अपना नया स्मार्टफोन लेनेवो P70 लांच कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चाइनीज मार्केट में 1399 सीएनवाई यानी 14000 रुपये में लांच किया है. इसके साथ इस स्मार्टफोन को लेनेवो की सयुंक्त अरब अमीरात और रूसी साइट पर लिस्ट करना शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस फोन के इंडिया में लांच होने की डेट अब तक सामने नहीं हुई है.

लेनेवो P70 के खास तकनीकी पहलू

अगर लेनेवो P70 के खास तकनीकी पहलूओं पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE कनेक्टिविटी के रूप में सबसे बड़ी खासियत है. इसके बाद नंबर आता है इस स्मार्टफोन की बैटरी का जो 4000mAh है. इस हैवी बैटरी के साथ लंबे टॉकटाइम की अपेक्षा किया जाना पूरी तरह से लाजमी है. हालांकि कंपनी ने 18 घंटें के टॉकटाइम और 3G नेटवर्क पर 696 घंटे का स्टेंडबाई टाइम देने का दावा किया है. इसके साथ ही यह एक माइक्रो सिम बेस्ड डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड किटकैट से लोड है.

कैसी है प्रोसेसिंग स्पीड

अगर इस स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग स्पीड और स्क्रीन रेजुलेशन की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1.7GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर एवं 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी (720x1280 pixels) आईपीएस डिस्प्ले है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. अगर बात करें कैमरे की तो इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी फ्लेश दिया गया है. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन इस रेंज में आने वाले कई स्मार्टफोन को पीछे कर सकता है क्योंकि यह डिवाइस 4G LTE के साथ 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, Micro-USB और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी देते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk