आइये जानें क्या कहता है Lenovo S860 रिव्यू:-
डिजाइन और बिल्ड
अब अगर Lenovo S860 के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको 5.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. हालांकि अगर आप इसे हाथ में कैरी करना चाहते हैं, तो थोड़ी देर तक तो सही है, लेकिन फिर आपको परेशानी महसूस होने लगेगी. अगर वेट की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन 190ग्रा का है. इसकी डिजाइन पर गौर करें तो इसका स्लाइटली कर्व्ड डिजाइन आपको काफी लुभा सकता है. हालांकि इस स्मार्टफोन में नान रिमूवेबल कवर लगा हुआ है. अत: आप अगर इसकी बैटरी बदलना चाहेंगे तो आपको सपोर्टिंग टीम की जरूरत पड़ेगी. फिलहाल अगर इसकी ओवर ऑल डिजाइन की बात करें तो यह काफी अट्रैक्टिव है.

क्या कहते हैं फीचर्स
Lenovo S860 स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो इसकी 5.3 इंच की डिस्प्ले आपको वीडियो देखने में एक अलग ही एक्सपीरियंस देगा. हालांकि इसकी स्क्रीन का रिजाल्यूशन कम होने के कारण आपको इमेज और वीडियो एचडी में नहीं दिख पायेगा. अब अगर Lenovo S860 के ओएस पर गौर करें तो इसमें एंड्रायड का 4.2 किटकैट वर्जन मिलेगा, हालांकि आप जब इसे यूज करेंगे तो 4.4 में अपग्रेड कर सकते हैं. यह स्मार्टफोन अपने खुद के यूजर इंटरफेस लिनोवो लॉन्चर पर रन करता है. इसके अलावा इसमें आपको एप ड्रार नहीं मिलेगा, तो अगर आप ने किसी एप को एक बार इंस्टॉल कर लिया तो वह आपकी होम स्क्रीन से नहीं हटेगा.

पड़ गया धीमे
Lenovo S860 स्मार्टफोन में 16जीबी की स्टोरेज क्षमता है, हालांकि आप सिर्फ 12.25जीबी ही यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें FM नहीं मिलेगा, जो कि कई लोगों को पसंद नहीं आयेगा. हालांकि फोन के बॉटम में लगे ड्यूल स्पीकर आपको बेहतरीन साउंड उपलब्ध करायेंगे. इसके साथ ही लिनोवो के इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. हालांकि इसके क्वॉड कोर प्रोसेसर होने के बावजूद आप अगर एक साथ कई एप रन करायेंगे तो यह धीमे हो जायेगा. अत: हम कह सकते हैं कि इसमें आपको फॉस्टेस्ट स्पीड नहीं मिलने वाली है. कॉल साउंड की बात की जाये तो इसकी क्वॉलिटी काफी अच्छी है.

बैटरी दमदार, कैमरा पुअर
अब अगर Lenovo S860 स्मार्टफोन के बैटरी डिपार्टमेंट को देखें तो यह आपको खुश कर देगा. इसमें आपको 4000mAH की बैटरी मिलेगीमिलेगी, जिसकी मदद से आप 24 घंटे तक बात कर सकते हैं. हालांकि इस बैटरी को फुली चार्जड् होने में करीब 4 घंटे का वक्त लगेगा. अब अगर इसके कैमरे पर ध्यान दें तो इसमें 8एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है, जिसकी मदद से आप आउटडोर फोटो तो अच्छी खींच सकते हैं, लेकिन जूम फैक्टर बहुत ही पुअर है. अगर आप दूर की फोटो खीचेंगे, तो वह फोटो काफी ब्लर आयेगी. इनडोर फोटो की बात करें तो वह काफी डल नजर आयेगी, जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं आ सकती.

Courtesy: Tech 2 

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk