128 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते है स्टोरेज

इस फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। ये 1.5 GHz के 64-bit ऑक्टा कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर रन करता है और 2 जीबी रैम से लैस है। एंड्रायड 5.1 लॉलापॉप पर रन करने वाला लेनोवो वाइब पी1 टरर्बो में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

जबरदस्त बैटरी बैकअप

लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 4900 mAh की बैटरी दी गई है, जो बहुत ही शानदार बैअरी बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन NFC, USB OTG, FM रेडियो, A-GPS, ब्लूटूथ वी 4.1, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन/एसी और वाईफाई हॉटस्पॉट को सपोर्ट करता हैं। यइस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है।

स्पेसिफिकेशन:

ModelLenovo Vibe P1 Turbo
Sim dual sim
Memory 32 gb internal storage which can be expanded upto 128 gb via micro sd card
Connectivity Wifi  802.11 A/B/G/N, Bluetooth V4.1, WIFI hotspot, NFC,A-GPS,USB OTG and FM
Camera 16 mp rear camera and 5 mp front facing camera
OS Android 5.1 lollipop
CPU 1.5ghz 64 bit Qualcomm Snapdragon  processor
GPU 

Battery 4900mAh
Price Rs.20,000

Technology News inextlive from Technology News Desk