फोन की खासियत
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लेनोवो के इस K3 Note 4G स्मार्टफोन पर आपको मिलेगा 5इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल्स) डिसप्ले। फोन को पावर दे रहा है 64 बाइट का 1.5GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक MT6572 प्रोसेसर। इसके साथ ही इसपर दी गई है 2GB की रैम।

कैमरा है बेहतर
इस स्मार्टफोन पर आपको मिलेगा एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप OS। 2GB रैम के साथ ये आपको देगा 16 GB का इनबिल्ट स्टोरेज। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। अब बात करते हैं फोन पर कैमरे की। Lenovo K3 Note पर आपको मिल रहा है 13 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा, वो भी LED फ्लैश के साथ। सेल्फी लेने के लिए आपको मिलेगा 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा।

कनेक्टिविटी और बैट्री पर एक नजर
कनेक्टिविटी की बात करें तो सामने आता है कि इस डिवाइस पर 4G (TD-LTE/ LTE), Wi-Fi, GPS/ A-GPS, ब्लूटूथ और माइक्रो USB सपोर्ट करेगी। आखिर में फोन को जिंदा रखने के लिए आपको दी जा रही है 3000mAh की बैट्री।

स्पेसिफिकेशंस पर करें गौर

Model

Lenovo K3 Note 4G smartphone

Sim

Dual SIM

Display

5-inch full-HD (1080x1920 pixels) display

Memory

2GB RAM, 16GB internal memory, expandable memory with MicroSD

Connectivity

4G (TD-LTE/ LTE), Wi-Fi, GPS/ A-GPS, Bluetooth, and Micro-USB

Camera

13MP rear camera with LED flash and 5MP front-facing camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

64-bit 1.5GHz octa-core MediaTek MT6572

GPU

-

Battery

3000mAh Battery

Price

Rs 9,999

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk