-नई टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक में शनिवार रात मारा गया आदमखोर गुलदार

-रविवार को दूसरे गुलदार ने 4 घंटे तक मचाया तांडव

NEW TEHRI: जाखणीधार ब्लाक में शनिवार रात गुलदार के खात्मे के बाद ग्रामीण राहत की सांस भी न ले पाए थे कि रविवार को एक और गुलदार ने इलाके में दहशत फैला दी। गुलदार ने दिन दहाड़े चार घंटे में एक के बाद एक चार लोगों पर हमलाकर उन्हें जख्मी कर दिया। घायलों में दो वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस बीच गुलदार एक मकान में घुसा तो ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम ने कमरे के बाहर पिंजरा लगा दिया है और गुलदार को बेहोश करने के लिए ट्रैकुलाइजर गन मंगाई गई है।

फॉरेस्टर पर भी किया हमला

रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पलास गांव की जशोदा देवी (ब्ख्) खेतों में काम कर रही थी। अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। आसपास काम रही अन्य महिलाएं शोर करते हुए जशोदा की ओर भागीं तो गुलदार वहां से भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम पलास गांव में मौके मुआयना कर ही रही थी कि गुलदार ने फॉरेस्टर प्रेमदत्त थपलियाल पर झपट्टा मारा और जंगल में गायब हो गया। करीब एक घंटे बाद टीम के सदस्य वन कर्मी आनंद सिंह पर भी गुलदार झपटा, लेकिन उनके साथी ने लाठी का प्रहार किया तो गुलदार भाग गया। आनंद सिंह को भी खरोंचे आई हैं। दोपहर बाद करीब ढाई बजे गुलदार नंदगांव में बुद्धा देवी (ब्भ्) देवी के घर में जा घुसा और उन पर हमला कर दिया। बुद्धा के शोर मचाने पर ग्रामीण भी वहां जमा हो गए। एक ग्रामीण ने कमरे का दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम का घेराव किया और गुलदार को मारने की मांग पर अड़ गए।