अच्‍छे करियर के बारे में सोच रहे हैं तो बनिए फाइनेंशियल एडवाइजर

फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए जरूरी शिक्षा
अगर आप फाइनेंशियल एडवाइजर बनना चाहते हैं तो आपको बारहवीं कक्षा के बाद कैट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कॉमर्स स्ट्रीम के ही छात्र हों, हालाकि पहले आमतौर पर केवल कॉमर्स स्टूडेंट ही ही दिशा में आगे बढ़ते थे। आपको फाइनेंस में आगे की शिक्षा के लिए लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन करने के बाद आप एमबीए इन फाइनेंस, एमएस इन फाइनेंस, मास्टर डिग्री इन फाइनेंशियल इंजिनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस, मास्टर्स इन कमोडिटी एक्सचेंज आदि जैसे कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं।

अच्‍छे करियर के बारे में सोच रहे हैं तो बनिए फाइनेंशियल एडवाइजर

क्या करता है फाइनेंशियल एडवाइजर
एक फाइनेंशियल एडवाइजर का काम होता है कि वो अपने क्लाइंट की वित्तीय स्थिती सुधारने के लिए रास्ते ढूंढे और उसे इस बारे में आवश्यक सलाह दे। इसके साथ ही उसे क्लाइंट को निवेश, बीमा, बचत योजनाओं और कर्ज आदि के बारे में सही जानकारी देनी होती है जो उसके हित में हो। फाइनेंशियल एडवाइजर बनने के लिए आपको बाजार की समझ और स्टैटस को सही तरीके मैनेज करना आना चाहिए ताकि आप अपने क्लाइंट को पूरी जानकारी और सही फाइनेंशियल एडवाइज दे सकें।

अच्‍छे करियर के बारे में सोच रहे हैं तो बनिए फाइनेंशियल एडवाइजर

कहां कहां काम कर सकते हैं
बतौर फाइनेंशियल एडवाइजर आपके पास कई तरह के जॉब आप्शन मौजूद हो ते हैं जैसे एकाउंटेंट, ऑडिटर, इकॉनमिस्ट, इंश्योरेंस सेल्स एजेंट, इंश्योरेंस अंडरराइटर, लोन ऑफिसर, पर्सनल फाइनेंशल एडवाइजर, टैक्स इंस्पेक्टर, रेवेन्यु एजेंट आदि। इसके अलावा अगर आप फाइनेंस ग्रेजुएट हैं तो किसी बिजनेस समाचारपत्र, पत्रिका या सामान्य अखबार में बतौर वित्त संवाददाता और वित्तीय विश्लेषक के रूप में काम कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंक, इंश्योरेंस और ट्रेडिंग कंपनियां अपने वित्तीय उत्पादों जैसे कर्ज, इंश्योरेंस, शेयर, ब्रैंड्स और म्युचुअल फंड को बेचने के लिए फाइनेंशल एडवाइजर्स को हायर करती है। विदेशों में भी फाइनेंशियल एडवाइजर्स की काफी डिमांड रहती है। अगर अाप कॉमर्स और इकॉनामिक्स के क्षेत्र से ग्रेजुएट हैं तो इंटरनेशनल फाइनेंसिंग कंपनीज, लैंडिंग ऐंड बॉरोइंग, मल्टी करेंसी ट्रेडिंग आदि की फाइनेंशियल कंपनियों में प्रोफेशन तलाश कर सकते हैं। 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk