-नैक की टीम ने डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल से सीधे संवाद किया

KANPUR:

नेशनल एक्रीडिटेशन एण्ड असेसमेंट काउंसिल की टीम ने भी माना कि फैकल्टी की कमी से एजुकेशन का स्तर लगातार गिर रहा है। सिटी के कई कॉलेजों में गेस्ट लेक्चर से क्लासेज कराई जा रही हैं। टीम चेयरमैन ने बुधवार को यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल से इंट्रैक्शन कर यूनिवर्सिटी के सिस्टम को जानने का प्रयास किया। टीम ने इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के हेल्थ सेंटर का जायजा लिया। जहां पर पेरेंट्स से भी टीम ने बातचीत की और उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया।

नैक की टीम ने बुधवार की शाम एक घंटे तक सिटी के करीब ख्0 प्रिंसिपल के साथ सीधे संवाद करके एग्जामिनेशन सिस्टम के अलावा रिजल्ट के बारे में जानकारी हासिल की। यूनिवर्सिटी की कौन सी कमेटियों में प्रिंसिपल को शामिल किया जाता है, इसकी जानकारी भी जुटाई। इसके अलावा सिलेबस तैयार करने के सिस्टम को भी जाना।