लाइट जलेगी व बुझेगी
जी हां हाल ही में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस ने एक जबरदस्त कार का निर्माण किया है। यह कार रंग बदलने वाली कार है। इस कार में बैठने वाले लोग एक नहीं कई रंगों का मजा ले सकेंगे। इसकी सबसे खास बात तो यह है कि कार में बज रहे किसी गाने के हिसाब से भी इसके रंग को बदला जा सकता है। गाने के हिसाब से इसमें लाइट जलेगी व बुझेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होगा, तो जान लें कंपनी ने इस कार में करीब 41 हजार 999 एलईडी बल्ब लगाए हैं। ये एलईडी बल्ब कई रंगों में हैं।

 



हैंड गैस्चर फीचर

इस कार के बारे में ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस कंपनी का कहना है कि एलईडी बल्ब कार की बॉडी को एक स्क्रीन के आकार में बना देते हैं। जिससे कार में बैठने वाले लोग कार की बॉडी के रंग, ग्राफिक्स और एनिमेशन को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं। इसके आलवा इसकी आगे पीछे की डिजाइन भी बदली जा सकेगी। इतना ही नहीं इसमें दिए गए हैंड गैस्चर फीचर से इशारे करके भी कार के रंग को बदला जा सकता है। अब तक इस अनोखी कार की तस्वीरों को बड़ी संख्या में लोग लाइक कर चुके हैं। लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

यहां पर क्लिक करें: भारत के इस गांव में आपको घर-घर में मिलेंगे जुडवा बच्चे

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk