अमेरिका के पॉलिटिकल सिनैरियो में इन दिनों फिर तूफान उठ खड़ा हुआ है. इस तूफान की जिम्मेदार है एक बुक. इस बुक में फॉर्मर प्रेसीडेंट जॉर्ज डब्लू बुश के शासन के दौरान होने वाली अय्याशियों से पर्दा हटाने की बात कही गई है. बुक को लिखने वाली महिला एक फॉर्मर पॉलिटिकल प्रेस अफसर हैं.

ऐसे में जबकि प्रेसीडेंशियल इलेक्शन के लिए 18 महीने से भी कम समय बचा है, ‘रिपब्लिकन्स’ के लिए यह बुक किसी मुसीबत ने कम नहीं है. इन खुलासों ने जहां पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है वहीं प्रेसीडेंट पोस्ट के लिए रिपब्लिकन्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भी हवा निकल गई है.

खोल दी पोल

इस बुक का नाम है ‘द लाइफ ऑफ द पार्टी’ और इसे लिखा है लिसा बारोन ने. लिसा बारोन जार्ज डब्लू बुश शासन काल में प्रेस अफसर रह चुकी हैं. उन्होंने इस बुक में बुश शासन के दौरान हुए सेक्स स्कैंडल्स की पोल खोल दी है. बारोन ने अपनी इस बुक में लिखा है कि किस तरह बुश के प्रेस सेक्रेट्री रहे एरी फ्लैचर और रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की पॉलिटिकल यूनिट के डायरेक्टर डेविड इस्रैलाइट उनके साथ सेक्स करते थे.

रेपुटेशन पर सवाल

बारोन के इस सनसनीखेज खुलासे से उन दिनों के पॉलिटिकल लेवल को लेकर बहस छिड़ गई है. वहीं टॉप पोस्ट पर बैठे कई बड़े लोगों की रेपुटेशन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं. वहीं डेविड इस्रैलाइट को लेकर भी बुक में कई खुलासे किए गए हैं जिनमें उनकी शराब पीने की आदत और सत्ता की भूख का उल्लेख किया गया है.

International News inextlive from World News Desk