- नार्न वेस्टर का असर के कारण होगी वर्षा, बढे़गी उमस

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट रूप से असमय वर्षा होगी। हालांकि नार्न वेस्टर के असर के कारण इस बात का सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि अगले ख्ब् घंटे में किस जगह और कहां बारिश होगी। मौसम विभाग के निदेशक एके सेन ने बताया कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में काल बैसाखी या नार्न वेस्टर का असर रहेगा।

इसकी खासियत है कि यह बहुत ही छोटे से भौगोलिक क्षेत्र में विकसित होता है। वर्षा सामान्य होती है। लेकिन वर्षा से पूर्व कोई स्पष्ट लक्षण नहीं दिखते, जिससे वर्षा का सटीक अनुमान किया जा सके। बुधवार को मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, सिवान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी।

उमस बढ़ जाएगी

अगले चार दिनों तक हल्की बारिश विभिन्न इलाकों में होती रहेगी। लेकिन जहां वर्षा नहीं होगी, वहां ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाएगा और इसके कारण ऐसे इलाकों में उमस बढ़ जाएगा। हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा अंतर नहीं रहेगा। वर्षा का समय बिहार में सामान्य से थोड़ा देर से शुरू हुई है। इसका असर तो आगे भी दिखेगा और जून के मध्य से बारिश की निरंतरता शुरू हो जाएगी। उससे पहले बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश का असर शुरू हो जाएगा। बारिश इस बार सामान्य से अधिक होने की संभावना है।