-केंद्र के आदेश पर हरकत में आया शिक्षा विभाग

-मुख्यमंत्री भ्रमण योजना में कुंवर सिंह से जुड़े दो स्मारक शामिल

क्कन्ञ्जहृन्: प्रदेश के जितने भी सरकार स्कूल बिजली कनेक्शन विहीन हैं वैसे स्कूलों को दो वर्ष में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। सरकार ने मार्च 2020 तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

केंद्र सरकार ने बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों को भी निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है उन स्कूलों में 2020 तक बिजली कनेक्शन देने की व्यवस्था की जाए। केंद्र के इस निर्देश के बाद बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्कूलों में बिजली कनेक्शन की बाबत जानकारी मांगी थी। परियोजना परिषद के निर्देश के बाद तकरीबन 37,319 स्कूलों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। सरकार को जानकारी दी गई है कि इन स्कूलों में से 22,440 स्कूलों में बिजली कनेक्शन है जबकि 13,739 स्कूल अब भी बगैर बिजली कनेक्शन के चल रहे हैं। इनमें मध्य और उत्क्रमित स्कूल शामिल हैं। परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिलों को एक पत्र जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इन स्कूलों के अलावा भी यदि कोई स्कूल बिजली कनेक्शन के बगैर हैं तो उनकी सूची गूगल ड्राइव पर अपलोड कर दी जाए।