दिन में दस घंटे और घंटे में 280 बार

आप यह खबर पढ़कर सरप्राइज हो सकते हैं लेकिन यह बात पूरी तरह सच है कि वेनेजुएला में पूरे साल बिजली का तूफान आता है. केटाटुंबो लाइटिनिंग के नाम से फेमस यह तूफान कुछ खास वातावरणीय कारकों की वजह से आता है. दरअसल बिजली का यह तूफान एक ऐसी जगह पर आता है जहां पर वेनेजुएला की फेमस नदी केटाटुंबो रिवर मारासिबो झील से आकर मिलती है. इस जगह पर बिजली कड़कने की घटना कमोवेश हर वक्त होती रहती है. omg! वेनेजुएला में हर वक्‍त आता है बिजली का तूफान

खास हवाओं से कड़कती है बिजली

मारासिबो झील और उसके आस-पास के मैदानों से उठने वाली हवा जब एंडीज पर्वत से टकराती हैं तो बिजली कड़कने की घटना होती है. गौरतलब है कि आसमानी बिजली कड़कने के लिए हवा में हीट और मॉइश्चर का होना जरूरी होता है और मारासिबो झील से उठने वाली हवा में यह सभी फैक्टर्स मौजूद होते हैं. इस वजह से इस इलाके में एक घंटे में 280 बार, एक दिन में दस घंटे और पूरे साल में 160 रातों में बिजली कड़कने की घटना होती है.

omg! वेनेजुएला में हर वक्‍त आता है बिजली का तूफान

लाइटिनिंग से बनती है ओजोन

वेनेजुएला में हर समय आने वाले बिजली के तूफान से ओजोन लेयर का निर्माण होता है. इसके साथ ही इस बिजली कड़कने की घटना को 400 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस तूफान को मारासिबो बीकन के नाम से भी जाना जाता है.

Weird News inextlive from Odd News Desk