-30 जून तक आधार लिंक न कराया तो नहीं मिलेगी एलपीजी सब्सिडी

देहरादून: एलपीजी यानि रसोई गैस का सब्सिडी वाला सिलेंडर पाना है तो 30 जून तक का ही समय आपके पास बचा है। इन चार दिनों में अगर आपने अपना आधार कार्ड लिंक नहीं कराया तो आपको एक जुलाई से बिना सब्सिडी का ही सिलेंडर खरीदना पड़ेगा। तेल कंपनियों के सर्वे के मुताबिक तकरीबन चार लाख 20 हजार उपभोक्ता इस दायरे में हैं। कंपनियों ने उपभोक्ताओं को आखिरी मौके के तौर पर यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 जून तक का समय दिया है।

लाखों ने नहीं कराया आधार लिंक

प्रदेश में रसोई गैस के करीब 21 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 16.80 लाख उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन आधार लिंक करा लिए हैं। बता दें कि तेल कंपनियों ने रसोई गैस पर सब्सिडी लेने के लिए इस तरह की अनिवार्यता रखी हुई है। हालांकि, आधार लिंक की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक पूरी तरह सफलता नहीं मिल पाई है। अब तेल कंपनियां उपभोक्ताओं को रियायत देने के मूड में नहीं हैं। कंपनी ने हालिया निर्देशों में स्पष्ट किया है कि गैस एजेंसियों में आधार कार्ड जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं को एक जुलाई से सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन उन्हें गैस गैर सब्सिडी की श्रेणी वाली दरों पर मुहैया कराई जाएगी। कंपनी ने मोबाइल पर संदेश प्रसारित कर उपभोक्ताओं को इस संबंध में सूचित भी कर दिया है।