RANCHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म् अप्रैल को साहेबगंज दौरे और लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चत करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के धुर्वा स्थित आवास पर प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री के साहेबगंज दौरे और उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। पीएम की जनसभा में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टास्क तय हुआ है।

उपचुनाव में भाजपा की जीत तय

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बैठक के बाद कहा कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में भाजपा की रणनीति से झामुमो घबरा गया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा हर हाल में जीत हासिल करेगी। प्रवक्ता जेबी तुबिद ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ब्0 सालों से लिट्टीपाड़ा में झामुमो का कब्जा है। इस बार भाजपा को जीत मिलेगी। पार्टी नेताओं की ओर से बताया गया कि साहेबगंज में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भी पार्टी कार्यकत्र्ताओं को साहेबगंज लाने की तैयारी है। इसके लिए पार्टी के कई वरीय नेताओं को संतालपरगना में कैंप करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के क्रम में साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल के अलावा एक लाख महिला सखी को स्मार्ट फ ोन देने और पहाडि़या जनजाति बटालियन में सीधी नियुक्ति को लेकर नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे।