-254 वारंटी गिरफ्तार, 950 लोगों पर कार्रवाई

- 1500 आर्म पुलिस बल के साथ ही बड़ी संख्या में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति

राज्य ब्यूरो, रांची : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में लोग भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करे, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। एडीजी अभियान सह मुख्य पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 240 भवनों में कुल 272 बूथ और 06 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। वहां पर 30 से अधिक अ‌र्द्धसैनिक बलों की कंपनियां और 1500 आर्म पुलिस बल के साथ ही भारी संख्या में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्तिकी गई है। एसपी पाकुड़, दुमका रेंज डीआइजी अखिलेश झा के साथ ही सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उग्रवादी, अपराधी और असमाजिक तत्वों के विरुद्ध तलाशी एवं छापामारी अभियान चलाने का पूर्व में ही सख्त निर्देश दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि तलाशी एवं छापामारी अभियान में अब तक 141 लाइसेंसी हथियार जमा करवाया गया है। निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 945 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। जबकि 85 व्यक्तियों को बांड डाउन किया गया। वहीं 254 वारंटी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। 300 लीटर शराब जब्त किया गया और 1600 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।