पोलिंग बूथ पर हुआ धमाका
दोनों राज्यों में जारी वोटिंग के दौरान कुछ जगह पर हिंसा की घटनायें भी सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में पलामू के हरिहरगंज से दो केन बम बरामद होने की खबर है. पलामू में नौजवान संघर्ष मोर्चा के कैंडिडेट पर फायरिंग की भी सूचना है, हालांकि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गये हैं. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के बांदीपुर के एक पोलिंग बूथ पर भी धमाका होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हिमानी पांडेय ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से जुड़ी सीमायें सील कर दी गई हैं.

123 कैंडिडेट्स में होगी जंग

आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में आज 15 निर्वाचन क्षेत्रों में  के लिए मतदान किया जा रहा है. पहले चरण के इस मतदान में कुल 123 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला होगा. इसमें सात मंत्रियों सहित 12 मौजूदा विधायक भी हैं. इसमें जम्मू के 6, कश्मीर के 5 और लद्दाख के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग कर रहे हैं जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा.

कुल 10,502,50 वोटर
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में आज चुनाव हो रहा है उसमें जम्मू में किश्तवाड, इंदरवाल, डोडा, भदरवाह, रामबन और बनिहाल शामिल हैं. वहीं कश्मीर के गुरेज, बांडीपुरा, सोनावरी, कंगन, और गांदरबल हैं. लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र में नुब्रा, लेह, करगिल और जंस्कार है.  पहले चरण में कुल 10,502,50 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 549,698 पुरुष और 500,539 महिलाएं हैं. इसके अलावा 13 ट्रांसजेंडर्स हैं. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में से भदरवाह में सबसे ज्यादा 104354 वोटर हैं. लद्दाख के नुब्रा में सबसे कम 13,054 वोटर्स हैं. चुनाव आयोग ने इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांडीपुरा, गांदरबल और भदरवाह में सबसे ज्यादा 13 कैंडिडेट मैदान में हैं. वहीं लेह में सबसे कम दो कैंडिडेट हैं. लेह में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk