RANCHI: एक ओर मां अपने बेटे को बचाने और युवती को फंसाने के लिए महिला थाना में आवेदन दे रही है। वहीं, उसका बेटा भी फोन पर पीडि़त युवती को धमकी दे रहा है। महिला थाने में सोमवार को पीडि़ता की काउंसिलिंग के दौरान उसे दी जा रही धमकी की रिकार्डिग सुन कर थाना प्रभारी भी आग बबूला हो गई। ऐसे में अक्सर बांड भर कर निकल जाने वाले आरोपी युवक को एक बार और डेट दिया गया। वहीं, पीडि़ता ने बताया कि अक्सर देर रात उसे फोन पर धमकी दी जा रही है। कभी उसके साथ रामगढ़ थाना पुलिस की ओर धमकी दी जाती है तो कभी युवक के नाम पर उसके दोस्त उसके मोबाइल पर युवक के बारे में पता पूछते हैं।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, कुछ साल पहले युवक-युवती एक फर्म में काम करते थे। इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने लगे। इसके बाद आपसी लेन-देन के दौरान दोनों में मनमुटाव हो गया। पिछले सप्ताह रामगढ़ में रहनेवाला लड़का नीरज की मां महिला थाना आई और बेटे को बेकसूर बताते हुए न्याय की मांग करने लगी। लेकिन, उसका यह दांव उल्टा पड़ गया। जब महिला थाना पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो पाया कि लड़की न तो आरोपी के खिलाफ केस करना चाहती है और न ही कुछ एक्शन लेना चाहती है। फिर भी युवक उसे परेशान कर रहा है।