धोनी पर संशय खत्म
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चल रहे संशय को खत्म करते हुए कहा कि इस स्टार ने अभी अपना ‘आधा भी प्रदर्शन’ नहीं किया है और वह इंग्लैंड में होने वाले 2019 विश्व कप के लिए टीम की योजनाओं में पूरी तरह से शामिल हैं। धोनी श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार फार्म में हैं, उन्होंने पिछली तीन पारियों में नाबाद 45, 67 और 49 रन की पारी खेली, जिसमें से एक उन्होंने गुरूवार को अपने 300वें वनडे मैच में खेली। शास्त्री ने कहा कि 2019 विश्व कप से पहले भारत प्रयोग करने और रोटेशन की नीति अपना रहा है, लेकिन 36 वर्षीय धोनी इस योजना में बरकरार हैं।

सचिन ने खेले हैं 6 वर्ल्डकप
दुनिया में सिर्फ दो क्रिकेटर ऐसे हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। पहला नाम पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का है, वहीं दूसरे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया है।

1. 1992 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी
2. 1996 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी
3. 1999 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी
4. 2003 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी
5. 2007 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी
6. 2011 वर्ल्ड कप :
धोनी खेलेंगे 2019 वर्ल्‍ड कप,जानें कौन है सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप खेलने वाला भारतीय खिलाड़ी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk