आडवाणी ने सराही मोदी की सरप्राइज पाक विजेट

अफगानिस्तान में संसद का उद्घघाटन करने गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाकिस्तान दौरे ने देश के राजनैतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। एक ओर विपक्ष मोदी की अचानक पाक यात्रा का विरोध कर रही है वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी की अचानक हुई इस पाक यात्रा को खूब सराहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिसकी शुरुआत की थी उन्हें खुशी है कि आज के नेता उस शांती पहल को आगे बढ़ा रहे हैं। आडवाणी का यह बयान ऐसे समय भी आया है जब बीजेपी के मागदर्शक मंडल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व से असंतोष जगजाहिर है।

कीर्ति के सवाल पर आडवाणी ने साधी चुप्पी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अचानक पाकिस्तान दौरे पर जहां आडवाणी ने खुशी जाहिर की वहीं पार्टी से बगावत कर रहे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। भजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आडवाणी ने कहा कि जो शांति पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने शुरू की थी उसे आगे बढ़ाते हुए मोदीजी के साथ अन्य नेता भी भारत पाकिस्तान के संबंधों को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में मित्रता हो। गुजरात के दो हिस्सों की आपस में मित्रता बढ़े उनकी यही इच्छा है। वर्तमान की स्थिति को देखते उन्होंने संतोष प्रकट किया है। गौरतलब है कि आडवाणी भी कभी अपने पाकिस्तान यात्रा को लेकर  सुर्खियां बटोर चुके हैं। अपने दौरे में वह मोहम्मद अली जिन्ना की मजार पर भी गए थे जिसपर खूब बवाल हुआ था।

मीडिया ने बताया मोदी का मास्टरस्ट्रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक लाहौर दौरे को पाकिस्तानी मीडिया ने भी खूब सराहा। पीएम मोदी शुक्रवार को काबुल से लौटते वक्त लाहौर गए थे जहां वह पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के घर भी गए। 25 दिसंबर को शरीफ के जन्मदिन पर मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी और ट्वीट कर ऐलान किया कि वह लाहौर जा रहे हैं।

मोदी-नवाज कर रहे है शांती पहल

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मिलकर शांति पहल को आगे बढ़ा रहे हैं।  मोदी का यह गुडविल दौरा था। दोनों प्रधानमंत्रियों की यह मुलाकात खुशनुमा माहौल में हुई। उम्मीद की जा रही है कि  दोनों की इस मुलाकाते से भारत पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर होंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों मुल्क एक दूसरे के महत्व को समझते हैं। बस आपसी समझ से समृद्धि के दरवाजे खोलने की जरूरत है।

मोदी का डिप्लोमेटिक मास्टर स्ट्रोक

पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने इस दौरे को मोदी का डिप्लोमेटिक मास्टर स्ट्रोक बताते हुए लिखा है कि 150 मिनट का मोदी का यूं लाहौर पाकिस्तान के दिल में ठहरना सभी को चौंकाने वाला था। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डिप्लोमेटिक मास्टरस्ट्रोक है। बीते एक दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऐसी पहली यात्रा है। मोदी ने आखिरी वक्त में लाहौर आने का फैसला लिया और ट्विटर पर इस अचानक दौरे का ऐलान कर सभी को चौंका दिया।

National News inextlive from India News Desk