वर्ष 2007 में आयरलैंड के हाथों हारकर विश्व कप से बाहर हुई पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि कनाडा के खिलाफ कल हुए ग्रुप ए मैच में उन्हें चार साल पहले की शर्मनाक हार की याद आ गई थी. 

 

कनाडा के खिलाफ कल लीग मैच में पूरी पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रन की जीत दिला दी. पांच विकेट लेने वाले अफरीदी को मैन आफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

अफरीदी ने कहा कि कनाडा के खिलाफ कल खेला गया मैच उनकी टीम के लिए सचेत होने का समय है. उन्होंने कल मैच के बाद कहा- हम वर्ष 2007 में आयरलैंड के खिलाफ हार गए थे और यह मेरे दिमाग में था. दूसरी पारी में मैंने अपनी टीम से कहा कि हमें यह मैच जीतना है और कड़ी मेहनत करनी है.

अफरीदी ने कहा, मैं जरूर कहना चाहूंगा कि हमारा बल्लेबाजी प्रदर्शन अच्छा नहीं था. शाट चयन भी बेकार था. अगर हमें अच्छी टीमों के खिलाफ जीतना है तो हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ मैच पर मजबूती हासिल करनी होगी और यह हमारे लिए सचेत होने का समय है.

उधर कनाडा टीम के कप्तान आशीष बगई ने अफरीदी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि पाकिस्तान के इस आलराउंडर ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर लिया. बगई ने कहा - सकारात्मक रहना हमारी मैच योजना थी. हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं. हमने कुछ साझेदारी की थी लेकिन शाहिद ने आकर दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर दिया. भाषा

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk