अमेरिका के दो वरिष्ठ सीनेटर ने अधिकारियों से कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय समुदायों के साथ मिल कर जल्द से जल्द मुअम्मर कज्जाफी का इस्तीफा सुनिश्चित करें. इसके साथ ही उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि अलकायदा लीबिया में फैली अशांति का फायदा उठा सकता है.

सीनेटरों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की उस टिप्पणी का भी समर्थन किया है जिसमें लीबिया के राष्ट्रपति को सत्ता छोड़ने के लिए कहा गया है.

सीनेटर जॉन मैककेन और जो लिबरमैन ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘अमेरिका की नीति साफ है कि कज्जाफी को सत्ता छोड़ देनी चाहिए. अब यह अमेरिका और हमारे मित्र देशों और सहयोगियों पर है कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि कज्जाफी जल्द से जल्द अपनी सत्ता छोड़ दें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कज्जाफी सत्ता में रहने में कामयाब हो जाते हैं तो इससे पूरी दुनिया के तानाशाहों के पास गलत संदेश जाएगा. उन्हें लगेगा कि वे भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसा करके सत्ता पर काबिज रह सकते हैं.’’

International News inextlive from World News Desk