फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बुधवार को भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए स्टेडियम के अंदर और बाहर का माहौल पूरी तरह 'विश्व कप नुमा' हो गया।

हर ओर क्रिकेट की धमक दिखाई दे रही थी। लोग अंतिम समय में भी टिकटों के लिए कतार में खड़े हैं जबकि हर उम्र के लोग मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपने चेहरों पर तिरंगा पेंट कराने के अलावा भारतीय टीम की जर्सी से मेल खाती नई टी-शर्ट खरीदने में व्यस्त दिखे।


टोपी, टी-शर्ट, तिरंगा झंडा, रिस्टबैंड, फोरहेडबैंड और तुतुहरी बेचने वाले बड़ी संख्या में स्टेडियम के चारों ओर दिखाई दिए। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो हाथों में तीन रंग के वाटर कलर लिए लोगों के चेहरों और ललाट पर तिरंगा बना रहे थे।


गाल के एक ओर तिरंगा बनाने के लिए लोगों को 20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं जबकि एक बड़े आकार का तिरंगा 100 से लेकर 120 रुपये तक बिक रहा है। रिस्टबैंड और फोरहेडबैंड की कीमत 10 रुपये है जबकि टोपी 30 से 50 रुपये में बिक रही है।


इसके अलावा मैदान में बजाने के लिए झुनझुने भी स्टेडियम के बाहर बिक रहे हैं। इसकी कीमत 20 रुपये है। झुनझुना खरीदने वाले एक दर्शक अमित सैनी ने 'आईएएनएस' को बताया कि वह दिल्ली में पहली बार मैच देखने जा रहे हैं और चूंकि यह मैच भारत का है, लिहाजा वह काफी रोमांचित हैं।


एक अन्य दर्शक विराट ने बताया कि वह केन्या और कनाडा के बीच खेले गए मैच को देखने भी कोटला स्टेडियम में पहुंचे थे। उस मैच के लिए उन्होंने टिकट पर 1200 रुपये, झंडों पर 100 रुपये और खाने-पीने पर 500 रुपये खर्च किए थे।


विराट ने कहा, "केन्या-कनाडा मैच के दिन मैं स्टेडियम का माहौल देखकर निराश था लेकिन आज लगता है कि मेरा पैसा वसूल हो जाएगा। मैं भारत की जीत की कामना के साथ अपना पूरा समर्थन भारतीय खिलाड़ियों को दे रहा हूं।"


इस मैच के लिए अन्य दिन की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था के ज्यादा इंतजाम किए गए। स्टेडियम में दिल्ली पुलिस के लगभग 1300 जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा लगभग 200 कमांडो और 50 से अधिक शार्पशूटर्स अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए गए।


स्टेडियम के अंदर बने विश्व कप की आधिकारिक फ्रेंचााइजी दुकान पर भी बुधवार को काफी भीड़ देखी गई। यहां बिकने वाले सामान काफी महंगे थे लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें खरीद रहे थे। भारतीय टीम की टीशर्ट से से मेल खाती एक टी-शर्ट की कीमत 1100 रुपये थी लेकिन इसे खरीदने के लिए अधिकतर युवा वर्ग अपनी रुचि दिखा रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल थीं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk