बांग्लादेश के समुद्रतटीय शहर चटगांव में स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप-2011 के अंतर्गत मेजबान बांग्लादेश का सामना इंग्लैंड के साथ होगा।

दिन-रात के इस ग्रुप-बी मुकाबले में जीत किसकी होगी, यह तो मैच के दिन ही पता चलेगा लेकिन कुल मिलाकर इस मुकाबले के माध्यम से मेजबान टीम दो मैच गंवाने के बाद खुद को क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बनाए रखने का प्रयास करेगी।

बांग्लादेशी टीम ने अपने पहले मैच में भारत के 370 रनों के लक्ष्य के जवाब में 283 रन बनाकर जोरदार संघर्षशक्ति का परिचय दिया था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह 58 रनों पर सिमट गई थी।

अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 27 रनों से हराकर उसने भारत के हाथों मिली हार का गम भुलाकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था लेकिन वेस्टइंडीज से मिली हार ने अंक तालिका में उसे कमजोर करने के साथ-साथ उसकी प्रतिष्ठा को भी काफी हद तक धूमिल किया था।

अब उसके सामने इंग्लैंड की चुनौती है, जिसने अपने अंतिम मैच में मजबूत दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने चार मैचों से पांच अंक जुटाए हैं। उसे आयरलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली थी लेकिन इसके बाद उसने भारत के साथ टाई खेला और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराया। अपने पहले मैच मे उसने नीदरलैंड्स को हराया था।

भारत सात अंकों के साथ ग्रुप-बी की तालिका में सबसे ऊपर है लेकिन ग्रुप-ए की तरह इस ग्रुप का चेहरा साफ नहीं हो सका है। आंकड़े बताते हैं कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने तीन-तीन मैचों से चार-चार अंक जुटाए हैं। अगर ये दोनो टीमें अपने अगले तीनो मैच जीत जाती हैं तो उनके 10-10 अंक हो जाएंगे।

दूसरी ओर अगर भारत अपने बाकी के दोनों मैच हार जाता है और इंग्लैंड अपने दोनो मैच जीत जाता है तो इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश का भी रास्ता साफ हो सकता है।

बांग्लादेश ने तीन मैचों दो अंक जुटाए हैं। अगले तीनों मैच जीतने की स्थिति उसके अंकों की संख्या आठ हो जाएगी, जो उसे अंतिम-8 में पहुंचाने के लिए काफी होगी।

इसके लिए बांग्लादेश को पहले इंग्लैंड, फिर नीदरलैंड्स और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा। इस सफर की शुरुआत बांग्लादेश को शुक्रवार को ही करनी होगी, जब उसकी भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होगी।

वेस्टइंडीज के साथ मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि वह समझ नहीं पाए कि आखिरकार उनकी टीम इतना खराब कैसे खेली। कप्तान ने कहा था कि वह साथ बैठकर हार के कारणों पर विचार करेंगे।

बांग्लादेश को वेस्टइंडीज से हारे हुए एक सप्ताह से अधिक हो चुका है। अब उसने हार के कारणों पर चर्चा भी कर लिया होगा और अगले मैच की रणनीति भी तैयार कर ली होगी। जाहिर तौर पर ऐसे में उससे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

दूसरी ओर, इंग्लेंड ने आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद जोरदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को छह रनों से हराया। इस टीम के हौसले बुलंद हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका का अंतिम समय में झटके देने वाले प्रमुख गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के बाहर होने के कारण उसे झटका भी लगा है।

ब्रॉड के स्थान पर क्रिस ट्रेमलेट को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ट्रेमलेट भी ब्रॉड की तरह प्रतिभाशालाी और मैच जिताऊ गेंदबाज हैं। और फिर इंग्लैेंड के पास जेम्स एंडरसन और टिम ब्रेस्नन जैसे अच्छे गेंदबाज हैं, जो अहम मुकाम पर टीम को सफलता दिलाने की क्षमता रखते हैं।

स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन का बाहर होना भी इंग्लैंड के लिए झटका है लेकिन उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए हरफनमौला इयोन मोर्गन अपने कप्तान की रणनीतियों के अनुसार अधिक फायदेमंद हो सकते हैं।

इंग्लैंड का मध्य क्रम पहले से ही अच्छे फार्म में है। रवि बोपारा को आगे के डाउन पर उतारकर मोर्गन के माध्यम से निचले क्रम को मजबूत किया जा सकता है। सात ही साथ मोर्गन अच्छे गेंदबाज भी हैं, जिसकी इंग्लैंड को फिलहाल ज्यादा जरूरत है।

इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ग्रुप-बी में भारत के साथ सात-सात अंकों के साथ बराबरी पर आज जाएगा लेकिन अपनी स्थिति बेहतर बनाने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में बड़ी जीत के लिए प्रयास करना होगा क्योंकि इससे ही उसका नेट रन रेट बेहतर होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk