जन लोकपाल विधेयक पर अन्ना हजारे के समर्थन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने वाले, नर्मदा बचाओ आंदोलन में विस्थापितों के हक में आवाज उठाने वाले और अतिथि देवो भव का नारा बुलंद करने वाले बॉलीवुड स्टार आमिर खान टाइम पत्रिका के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के सर्वेक्षण में अभी 36 वें स्थान पर चल रहे हैं। कल वह 41वें स्थान पर थे। इस सूची में कुल 203 नामचीन शख्सियत शामिल हैं।

टाइम की वेबसाइट के अनुसार पाठकों की नजर में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आमिर खान सबसे ऊ पर रहने वाले भारतीय हैं। आमिर खान के बाद सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी (89वें), लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी (96वें), लेखक वी एस रामचंद्रन, रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक उद्योगपति मुकेश अंबानी (136वें) का नंबर आता है। मजेदार बात यह है कि 203 लोगों की इस सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहीं नाम नहीं है।

यह सर्वेक्षण 14 अप्रैल तक चलेगा और इसके बाद शीर्ष 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की जाएगी।

टाइम के इस सर्वेक्षण में दक्षिण कोरियाई पॉप स्टार रेन सबसे आगे चल रहे हैं। सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (45वें), मशहूर अमेरिकी उद्योगपति वारेन बफेट, हालीवुड स्टार जॉनी डेप, अभिनेता जार्ज क्लूनी, रूसी प्रधानमंत्री ब्लादिमिर पुतिन तथा राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव, अमेरिका रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स, श्रीलंका के राष्ट्रपति मंहिद्रा राजपक्षे, अमेरिकी टेलीविजन जगत की नामचीन शख्सियत ओप्रा विन्फे्र, ब्रिटेन के युवराज विलियम और उनकी मंगेतर केट मिडलटन और जापान के प्रधानमंत्री नओतो कान आगे चल रहे हैं। सूची में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अहमद शूजा पाशा भी शामिल हैं।

सर्वेक्षण में अब तक तेजी से ऊपर चढ रहे आमिर के बारे में टाइम ने लिखा है, आमिर खान फिल्म निर्माताओं के परिवार से हैं और उन्होंने एक खूबसूरत अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। अभिनय की दुनिया में सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचने के बावजूद उन्होंने खुद को एक सफल निर्माता के रूप में भी सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है।

पत्रिका ने कहा, वर्ष 2009 में आमिर ने व्यवसायिक रूप से बॉलीवुड की अब तक की सबसे सफल फिल्म थ्री इडियट में अभिनय के साथ-साथ सहनिर्माण भी किया। पिछले साल उन्होंने आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाली फिल्म पीपली लाइव बनाई। किसानों की आत्महत्या पर बनी इस फिल्म ने बिना किसी बड़े स्टार के लाभ कमाया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk