द वुंडेड चैरेटी के फाउंडर साइमन डैगलिश ने कहा कि उनका ग्रुप अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करा चुका है. युद्ध में घायल सैनिकों के इस समूह ने बिना किसी वित्तीय मदद के नॉर्थ पोल पर पहुंचने को लेकर अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज कराया है.

North pole
इस ग्रुप को सबसे अधिक हेल्प रॉयल फैमिली के प्रिंस हैरी हैं. नार्थ पोल तक की जर्नी में प्रिंस हैरी ने भी ग्रुप का साथ दिया. इस ग्रुप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि युद्ध में घायल सैनिकों ने बिना किसी फिनांसियल हेल्प के उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने को लेकर अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज कराया है.

Wounded
इस समूह ने अपनी यात्रा अप्रैल की शुरुआत में रूस के बार्नेयो आर्कटिक बेस से शुरू की थी. अपनी यात्रा के दौरान ग्रुप ने 320 किलोमीटर की दूरी तय की. ग्रुप ने अपने शिड्यूल्ड प्रोग्राम से तीन दिन देरी से तीन दिन पहले नॉर्थ पोल पर पहुंचा. अब यह ग्रुप एवरेस्ट को फतह करने की तैयारी कर रहा है.

ये है ग्रुप की बुक

Book

ग्रुप ने वॉकिंग वीथ द वुंडेड नाम से एक बुक भी पब्लिश की है, जिसमें ग्रुप के बारे में विस्तार से बताया गया है. बुक में बताया गया है कि यह ऐसे चार सैनिकों की कहानी है, जिन्होंने डिसेब्लड वर्ड को पूरी तरह नकारते हुए ऐसी जर्नी की शुरुआत की, जिसके नाम से ही अच्छे-अच्छों की हालात खराब हो जाती है.

International News inextlive from World News Desk