आईसीसी के सीईओ हारून लोगार्ट ने मैच फिक्सिंग करने वाले प्लेयर्स को पकड़ने के लिए ‘स्टिंग’ ऑपरेशन करने के लिये सोंच रहे हैं. उनका प्लान है क्रिकेट खिलाड़ियों का ईमान चेक करते रहा जाए. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो आईसीसी सटोरियों को खुद खिलाड़ियों के पास भेजेंगे.

स्टिंग ऑपरेशन से रोकेंगे मैच फिक्सिंग

लोगार्ट का मानना है कि इससे पासिबल फिक्सरों से निपटने में मदद मिलेगी क्योंकि आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट से करप्सन को पूरी तरह खत्म करना चाह रही है. मीडिया में खिलाडि़यों के बिकने की लगातार खबरों ने आईसीसी को काफी टेंशन में डाल रखा है.

स्टिंग ऑपरेशन से रोकेंगे मैच फिक्सिंग

लोगार्ट ने कहा कि कुछ लोग फिक्सर बनकर खिलाड़ियों से मिलेंगे उनसे कान्टैक्ट करेंगे. आईसीसी के ये एजेन्ट चेक करेंगे कि क्या खिलाड़ी हमारे कोड आफ कंडेक्ट को फालो करते हैं.

International News inextlive from World News Desk