GHATSILA : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में एक बेंच का गठन किया गया था, जिसमें एसीजेएम शत्रुंजय सिंह, फ‌र्स्ट क्लास न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संतोष आनन्द प्रसाद एवं अधिवक्ता अजीत कुमार श्ामिल थे.

लोक अदालत में क्8 वादों का निष्पादन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय में नियमित लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर गठित बेंचों में जिला जज तृतीय राजनंदन राय, सीजेएम मनोज कुमार सिंह, स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष नुमान अली, सदस्य पी बनर्जी, अधिवक्ता बालाजी बारिक, पीएलवी सनातन तिरिया के अलावा न्यायालय के सभी पदाधिकारी व आम नागरिक उपस्थित थे. इस लोक अदालत में मोटरसाइकिल दावा वाद में राधिका हांसदा व रायमुनी हांसदा को भ्0 हजार का चेक प्रदान किया गया. साथ ही झारखंड ग्रामीण बैंक से संबंधित छह वादों का निपटारा किया गया. वहीं भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित कुल क्क् वादों का निपटारा हुआ. स्टेट बैंक जगन्नाथपुर के क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा. एसडीजेएम पोड़ाहाट न्यायालय से संबंधित क् वाद का निपटारा किया गया, जिसमें ब् हजार रुपए अर्थदंड वसूल किया गया. इस प्रकार कुल क्8 वादों का निपटारा किया गया. जिससे कुल ख्0 व्यक्ति लाभांवित हुए.

सीनियर डीपीओ व वेल्फेयर इंस्पेक्टर ने किया डांगोवापोसी का निरीक्षण

दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीपीओ डीएन दिग्गी शनिवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में पहली बार डांगोवापोसी पहुंचे. उनके साथ वेलफेयर इंस्पेक्टर गोपाल दास मौजूद थे. उन्होंने यहां के रेलवे मिडिल स्कूल, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, पीडब्ल्यूआई कार्यालय का जायजा लिया. रेलवे विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे. साथ ही उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूओई विभाग के पास, पीटीओ, सेटलमेंट, डेथ केस की फाइलें, मास्टर रोल आदि को खंगाला.