शतक बना जीता मैच
जिंबाब्वे ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने 11 रन पर नायर का विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन उसके बाद राहुल और रायुडू (नाबाद 62) संयम के साथ भारत को जीत की ओर ले गए। इस बीच लोकेश राहुल ने धीरे-धीरे अपनी पारी को बढ़ाया और अपने स्कोर को 94 तक ले गए। 42.2 ओवर के बाद भारत को जीत के लिए सिर्फ दो रनों की जरूरत थी और राहुल उस समय 94 रन पर खेल रहे थे। ऐसे में उन्हें अगर अपना शतक पूरा करना था तो ये काम सिर्फ एक छक्का ही कर सकता था। राहुल ने ऐसा ही किया। मसाकाद्जा की इस गेंद पर उन्होंने लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत भी दिलाई और अपने पहले ही वनडे मैच में शतक भी जड़ा। राहुल ने अपनी इस पारी में 115 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के साथ-साथ एक शानदार छक्का भी जड़ा।

बनाया रिकॉर्ड
लोकेश राहुल ने अपने इस शतक के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला है। वो भारतीय वनडे इतिहास में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने व सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले डेब्यू पर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था जब उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही वनडे मैच में 86 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk