कई अस्पतालों में भर्ती हैं और कई अन्य का कोई अतापता नहीं है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

कई लोगों ने जलती इमारत से भागकर अपनी जान बचाई और अन्य ने खिड़कियों से बच्चों को फेंका या ख़ुद कूदने की कोशिश की।

london fire: '9वीं मंज़िल से फेंके बच्चे को ज़मीन पर कैच किया'

 

नीचे खड़ी एक चश्मदीद समीरा लामरानी कहती हैं कि उन्होंने देखा कि इमारत की नौंवी या दसवीं मंज़िल से एक महिला इशारा कर रही थी कि वो अपने बच्चे को फ़ेंकने वाली है।

उन्होंने बताया- जैसे ही ये हुआ, एक व्यक्ति आगे भागा और उसने बच्चे को कैच कर लिया।

लामरानी ने समाचार एजेंसी प्रेस एसोसिएशन को बताया, "इमारत की खिड़कियां थोड़ी झुकी हुई थीं। वहां से एक महिला इशारा कर रही थी कि वो अपने बच्चे को फेंकने वाली हैं, और कोई उनके बच्चे को कैच कर ले।"

"भीड़ में से एक व्यक्ति ने आगे दौड़ कर बच्चे को लपक लिया।"

london fire: '9वीं मंज़िल से फेंके बच्चे को ज़मीन पर कैच किया'


देखिए पाकिस्तानी 'विराट कोहली' बेच रहे हैं पिज्जा

 

लामरानी कहती हैं कि टावर में उन्होंने हर तरफ लोगों को देखा जो मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

वो कहती हैं, "हम उन्हें हौसला दे रहे थे, उन्हें बता रहे थे कि हमने 999 नंबर पर फ़ोन कर दिया है। लेकिन उनके चेहरों पर जैसे मौत छाई हुई थी।"

वो कहती हैं, "एक व्यक्ति तो कपड़े को पैराशूट की तरह इस्तेमाल कर खिड़की से बाहर कूद पड़ा।"

लामरानी ने बताया कि वहां इमारत में बहुत सारे लोग फंसे हुए थे जिनमें बच्चे भी शामिल थे। वो उन्हें अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते सुन रही थीं।

london fire: '9वीं मंज़िल से फेंके बच्चे को ज़मीन पर कैच किया'

पाकिस्तानी ट्रैफिक ऑफीसर ने काम की खातिर दांव पर लगाई जान, वीडियो देख तरीफ कर रहा सारा जहान!

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk