LUCKNOW: शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव के रेजीडेंस पर प्रतापगढ़ निवासी फ्म् वर्षीय धमेंद्र प्रताप सिंह और क्क् साल के दयानंद पहुंचे और सीएम से मुलाकात की। धमेंद्र की पहचान उनका कद बन गया है। उनकी लंबाई आठ फिट क् इंच है। लगातार बढ़ती लंबाई की वजह से धमेंद्र ना तो कोई काम कर पाते हैं और ना ही अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा पाये। सीएम ने उनको आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है। इस मौके पर ढोलक वादन के लिए गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बना चुके नंदलाल भी साथ थे। नंद लाल क्लास म् का स्टूडेंट है। मुलाकात के बाद सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली एवं विशिष्ट प्रयासों की बदौलत प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं, नौजवानों, महिलाओं को सम्मानित करती रही है। नौजवानों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद जरूरी है ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा सकें। समाज को विशिष्ट योगदान देने वाले और विपरीत परिस्थितियों में सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने वाले नौजवानों को राज्य सरकार हर सम्भव आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहेगी।