कहीं टाइट सिक्योरिटी, तो कई जगह सिर्फ हवा-हवाई
एक ओर जहां चुनावी योद्धा अपनी जीत के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर रहे हैैं, वहीं दूसरी ओर इलेक्शन कमीशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन भी ट्रांसपेरेंट इलेक्शन को लेकर फुल प्रुफ सिक्योरिटी का दावा कर रहा है और यह देखने को भी मिल रहा है लेकिन अभी भी सिक्योरिटी में कई जगहों पर लूप होल्स हैैं। कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं जहां से सिटी के बाहर आवागमन होता है पर इन प्वाइंट्स पर एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है।

एसएसपी, एसपी और एसडीओ ने संभाली कमान
सिटी में इलेक्शन के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इलेक्शन कमीशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से 14 स्टेटिक सर्विलांस टीम्स बनाई गई हैं। इन टीम्स को एसडीओ प्रेम रंजन और पुलिस डिपार्टमेंट के आला अफसरों के द्वारा लीड किया जाएगा। ये टीमें सिटी के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगी। एडीसी गणेश शंकर ने बताया कि सिटी के तीन प्रमुख इंट्री प्वाइंट्स पारीडीह चौक, डिमना चौक और आदित्यपुर टोल ब्रिज पर सख्त चौकसी बरती गई है। क्योंकि इन प्वाइंट्स से सिटी में सबसे ज्यादा आवागमन होता है। इसके अलावा सुंदर नगर, बहरागोड़ा समेत करीब 11 इंट्री प्वाइंट्स पर भी चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अमोल वी होमकर ने बताया कि सभी इंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों और आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। आने वाले दिनों में सिक्योरिटी के मद्देनजर एक्सट्रा फोर्स का डिप्लॉयमेंट होगा।

बस स्टैैंड पर नहीं होती चेकिंग
जमशेदपुर से दूसरी सिटीज के लिए ट्रैवेल करने के लिए मानगो बस स्टैंड पर हर रोज सैकड़ों लोगों को आना-जाना होता है। बावजूद इसके यहां सिक्योरिटी को लेकर कोई खास इंतजामात नहीं किये गए हैं। बस स्टैंड पर सिक्योरिटी प्वाइंट ऑफ व्यू से एक कांस्टेबल तक तैनात नहीं किया गया है। एसपी कार्तिक एस का कहना है कि जल्द ही बस स्टैंड पर सिक्योरिटी फोर्स का डिप्लॉयमेंट होगा।

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे
टाटा नगर रेलवे स्टेशन को कंट्री के सेंसिटिव स्टेशंस की लिस्ट में शामिल किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं सिक्योरिटी के मद्देनजर टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर इंट्रीगेटेड सिक्योरिटी सिस्टम भी स्टार्ट करने का ऑर्डर दिया गया है, लकिन इलेक्शन जैसे सेंसिटिव टाइम पर भी सिक्योरिटी का कोई अरेंजमेंट नहीं किया गया है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एक सिनीयर ऑफिसर ने बताया कि इलेक्शन के मद्देनजर आरपीएफ से  फोर्स की डिमांड की गई है। ऐसे में स्टेशन की सिक्योरिटी और भी लचर हो गई है।

सिटी के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सिटी में आने-जाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। कुछ और जगहों पर भी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किये जाने की कवायद चल रही है।
अमोल वी होमकर, एसएसपी, ईस्ट सिंहभूम

Report by : jamshedpur@inext.co.in