- काली पल्सर सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

- फीरोजाबाद से तगादा वसूलकर लौट रहा था पीडि़त

टूंडला: एटा रोड निवासी सुनील कुमार जन लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। कंपनी जरूरतमंद ग्रामीणों को छोटा-मोटा कर्ज देती है, जिसकी वसूली कर्मचारी करते हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे सुनील अपनी एक्टिवा से तगादा वसूलकर फीरोजाबाद से घर वापस लौट रहे थे। लालऊ के आगे काली पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखा रोक लिया। फिर मारपीट कर एक लाख पिचहत्तर हजार रुपये लूट लिए। पीडि़त के शोर मचाने पर वहां अन्य राहगीर आए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पीडि़त ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। सीओ प्रशांत कुमार व थाना प्रभारी जसपाल सिंह पवार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेंज स्कीम लागू कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

दस लाख की लूट का सुराग नहीं फीरोजाबाद: हुंडावाला बाग निवासी राजवीर गुप्ता से शुक्रवार रात हाजीपुरा स्थित आगाशाही मस्जिद के समीप दस लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों का भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। बदमाश तमंचा दिखा उनसे बाइक लूट ले गए थे। बाइक की डिग्गी में दस लाख रुपये रखे थे। पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच को भी लुटेरों की तलाश में लगाया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।