- सहजनवां स्थित गीडा की घटना

- उद्यमियों की आईजी से मुलाकात के बाद भी नहीं लग रहा छिनैती पर अंकुश

GORAKHPUR: सहजनवां एरिया के गीडा में फैक्ट्री कर्मचारियों से छिनैतियों की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस अभी भी नाकाम है। एक बार फिर बुधवार को यहां एक कर्मचारी से छिनैती हो गई। कर्मचारी फैक्ट्री से काम कर घर जाने के लिए निकला था कि बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर उसका मोबाइल छीन लिया। वहीं, पीडि़त के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। यह हाल तब है जब गीडा के उद्यमी आईजी से मिलकर एरिया में सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं।

करते रह गए सुरक्षा का दावा

गीडा सेक्टर 13 स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारी शशिभूषण काम खत्म कर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइकसवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। जेब में रखा कीमती मोबाइल छीन बदमाश फरार हो गए। पीडि़त ने एरिया के चौकी प्रभारी को इसकी जानकारी भी दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पहले भी एरिया में बढ़ रहीं फैक्ट्री कर्मचारियों से छिनैती की घटनाओें पर दर्जनों उद्यमियों ने आईजी मोहित अग्रवाल से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी। जिस पर आईजी ने सुरक्षा का आदेश दिया था। वहीं, एसपीआरए ने भी खुद गीडा पहुंचकर उद्यमियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया था। लेकिन बावजूद इसके बुधवार की घटना और उसके बाद पुलिस का रवैया अधिकारियों के ही आदेशों का मखौल बनाता दिख रहा है।

वर्जन

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि कार्रवाई में चौकी प्रभारी की ओर से लापरवाही की गई है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी, एसपी ग्रामीण