(1) रामनवमी :- भगवान श्रीराम से जुड़ा रामनवमी का त्यौहार काफी खास होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान राम का सीता जी से विवाह हुआ था. वहीं राम जी का जन्म भी इसी दिन हुआ था. चैत्र महीने के शुक्लपक्ष में पड़ने वाली नवमी हिंदुओं के लिए त्यौहार से कम नहीं होती. सभी भक्त अपने घरों में राम और सीता जी की पूजा करते हुए विवाह उत्सव मनाते हैं. इसके अलावा कुछ भक्त सुंदर-सुंदर झांकियां सजाकर गलियों से निकलते हैं. साथ ही राम मंदिरों में साज-सजावट के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. यह त्योहार विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. आंध्र प्रदेश में यह वसंतोत्सवम से जाना जाता है.

(2) विजयदशमी :- हिंदुओ के लिए विजयादशमी का त्यौहार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. आमतौर पर इसे दशहरा के नाम से भी जानते हैं. इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था और पत्नी सीता को मुक्त कराया था. इसके चलते शहरों और गावों में रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न कलाकार राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का नाटक मंचन करते हैं. इसके अलावा हिंदुओं का यह भी मानना है कि इस दिन देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. हालांकि यह त्यौहार नार्थ इंडिया में जाता प्रचलित है.

(3) दिवाली :- हिंदू धर्म में दिवाली का त्यौहार सबसे बड़ा माना जाता है. इस दिन भगवान राम अयोध्या वापस लौटे थे, जिसकी खुशी में लोग घरों और मंदिरों में दीपक जलाते हैं. कुछ लोग इसे फेस्टिवल ऑफ लाइट्स के नाम से भी जानते हैं. इस दिन सभी भक्त अपने घरों में गणेश-लक्ष्मी का पूजन करते हैं और प्रसाद बांटते हैं. यह त्यौहार इंडिया के बाहर भी कुछ देशों में मनाया जाता है. जैसे मलेशिया में इसे 'हरी दीपावली' के नाम से जाना जाता है. जिसे हिंदू सोलर कैलेंडर के अनुसार सातवें महीने में मनाया जाता है. वहीं नेपाल में यह 'तिहार' के नाम से प्रचलित है जोकि अकटूबर-नवंबर में सेलिब्रेट किया जाता है. इसके अलावा गुएना में भी लोग इसे स्पेशल ओकेजन मानते हैं और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है.

भगवान श्रीराम से जुड़े 11 प्रसिद्ध मंदिर :-

(1) Ram Janmabhoomi , Ayodhya

(2) Kalaram Temple, Nashik

(3) Raghunath Temple, Jammu

(4) Ram Mandir, Bhubaneswar, Odisha

(5) Kodandarama Temple, Chikmagalur

(6) Kothandarama Temple, Thillaivilagam

(7) Kothandaramaswamy Temple, Rameswaram

(8) Odogaon Raghunath Temple, Odisha

(9) Ramchaura Mandir, Bihar

(10) Sri Rama Temple, Ramapuram

(11) Bhadrachalam Temple, Telangana(Previously Andhra pradesh)

     

Interesting News inextlive from Interesting News Desk