- सीता स्वयंवर से लेकर राम वनवास और कोप भवन मंचन देकर दर्शक हुए भावविभोर

मेरठ। रविवार को बरसात रुकने के बाद शहर की विभिन्न रामलीला कमेटियों में रामलीलाओं का मनमोहक मंचन किया गया। बारिश ना होने से दर्शकों की भी भीड़ रही और रामलीला के विभिन्न प्रसंग देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।

रजबन बाजार रामलीला-

श्री रामलीला रजबन बाजार का रविवार को विधि विधान से शुभारंभ किया गया। सभासद मंजू गोयल, नीरज राठौर, बुशरा कमला, रजनी जैन और केवल शर्मा ने रामलीला का उदघाटन किया। पहले दिन भगवान श्री राम आरती के बाद नारद मोह, भगवान विष्णु लक्ष्मी विवाह का मंचन किया गया। इस अवसर पर सुनील कन्नौजिया, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

जिमखाना रामलीला -

जिमखाना मेरठ शहर कमेटी ने भगवान श्रीराम की वनवास पदयात्रा आयोजन किया। 10 किमी की यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सनातन धर्म मंदिर से तीन बजे निकाली गई पदयात्रा बुढ़ाना गेट, कोतवाली, गुदड़ी बाजार, वैली बाजार, लाल का बाजार, शीश महल, सुभाष बाजार, भाटवाड़ा, नौगजा, शाहपीर दरवाजा, सरस्वती मंदिर से दुर्गा मंदिर पहुंची। इस अवसर पर द्वारका नाथ शर्मा, मनोज माहेश्वरी, सूरज गुप्ता, सचिन जिंदल आदि उपस्थित थे।

सूरजकुंड रामलीला-

सूरजकुंड में आयोजित राम लीला में केवट संवाद, चित्रकूट वास, दशरथ मरण, भरत मिलाप का मंचन किया गया। राजा दशरथ के विलाप के साथ राम भगवान की वनवास यात्रा देख दर्शक भावुक हो गए। मुख्य अतिथि जितेंद्र वर्मा व अश्रि्वनी कुमार रहे।

भैंसाली रामलीला-

भैंसाली मैदान में आयोजित श्री छावनी रामलीला में श्रीराम लीला में कैकयी-मंथरा संवाद, राम वनवास, श्रवण कुमार लीला, राम-केवल लीला का मंचन किया गया। राम लीला का उद्घाटन डा। ममतेश गुप्ता, डा। मुकेश परमार ने किया।

मुस्लिमों के हाथ से खाई मिश्री

जिमखाना मैदान में आयोजित राम लीला में वनवास पदयात्रा के दौरान रथ में बैठे श्रीराम, सीता व लक्ष्मण को शाहपीर गेट के मुस्लिम समाज ने मिश्री खिलाकर उनको वनवास की विदाई दी।