- पॉलीटेक्निक काउंसलिंग के तीसरे दिन 825 डाक्यूमेंट्स वेरिफाइड

GORAKHPUR:

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, लखनऊ की तरफ से कराई जा रही काउंसलिंग के तीसरे दिन मंगलवार को कुल 825 पॉलीटेक्निक कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई किए गए। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को कैंडिडेंट्स की भीड़ ज्यादा थी। लेकिन सर्वर डाउन होने से काउंसलर्स और कैंडिडेट्स को घंटों वेट करना पड़ा। इससे वेरीफिकेशन भी प्रभावित हुआ।

स्टार्टिग के साथ प्राब्लम

यूपी पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग गोरखपुर जिले के तीन सेंटर पर सुबह 10 बजे से स्टार्ट की गई। जैसे ही काउंसलिंग प्रक्रिया स्टार्ट हुई, उसके कुछ देर बाद सर्वर डाउन हो गया। पिछले तीन दिन से लगातार सर्वर डाउन होने से कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। असुरन स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के काउंसलिंग को-आर्डिनेटर नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुल 301 कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई किए गए। वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल बीके राना ने बताया कि 339 कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किए गए। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग का चूंकि तीसरा दिन था, इसलिए कैंडिडेट्स की जबरदस्त भीड़ रही। इसी क्रम में एमपी पॉलीटेक्निक कॉलेज डॉ। पी। सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही काउंसलिंग सेंटर के काउंसलर राजीव कुमार व माधवेंद्र राज ने कुल 185 कैंडिडेट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई किए गए।