-जेआरडी टाटा एनुअल क्विज-2014 का आयोजन किया गया

-मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल स्थित पंडित मदनमोहन मालवीय ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय ऑडिटोरियम में जेआरडी टाटा एनुअल क्विज-2014 का आयोजन किया गया। इसमें लोयोला स्कूल की टीम विनर बनी। क्विज में 35 स्कूल के 143 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल की वाइफ गायत्री सिंह चीफ गेस्ट थीं। उन्होंने विनर्स को पुरस्कृत किया। क्विज का संचालन लॉयड सलधाना ने किया।

इन्हें मिला प्राइज

फ‌र्स्ट- अभिषेक कुमार पात्रा और शिग्रफ हक, लोयोला स्कूल (10 हजार रुपए)।

सेकेंड- कौतुक राज और सलमान खान, राजेन्द्र विद्यालय (8 हजार रुपए)

थर्ड- सौम्या वत्स और प्रार्थना दास, सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट (6 हजार रुपए)

कांसोलेशन प्राइज- डीएवी के सत्यम मणी और किंशुक पाल, एसडीएसएम के आदर्श राज और असित कुमार व सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल के चंद्रमौली सरदार व कनिश सिद्दा (2000-2000 रुपए)

-----------------

मोहनलाल अग्रवाल का किया अभिनंदन

विकलांग कल्याण समिति के सेक्रेटरी छगन सिंह साहू के नेतृत्व में बुधवार को कदमा के रानीकुदर स्थित महावीर मंदिर में अभिनंदन प्रोग्राम ऑर्गनाईज किया गया। इस दौरान मोहन लाल अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्टेट प्रेसिडेंट बनाए जाने पर स्वागत किया गया। मौके पर श्रीकांत देव व प्यारेलाल साह को भी सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में लोकनाथ साहू, बासुदेव, शशिभूषण बेरा, ओम प्रकाश गुप्ता, कमल प्रसाद, जयप्रकाश लाल सहित अन्य प्रेजेंट थे।

----------------------------

पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

टेल्को सीरियल क्राइम गैंग का खुलासा करने के बाद बुधवार को टेल्को पुलिस-पब्लिक समन्वय समिति ने एसएसपी अमोल वी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस और सिटी डीएसपी केएन चौधरी को सम्मानित किया। सभी ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान गुरमित सिंह, संतोष कुमार शार्दूल, राजीव कुमार, अंकित आनंद, सौरव तिवारी, विजय कुमार, नीरज शर्मा, टोनी सिंह, विकास शर्मा, गौरव तिवारी समेत अन्य प्रेजेंट थे।