अब एटीएम से एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग भी करायी जा सकेगा। एलपीजी कनेक्शन की प्रक्रिया के सरलीकरण के तहत भारतीय स्टेट बैंक इस सुविधा की शुरुआत जल्द करने जा रहा है। इस व्यवस्था से उपभोक्ता साल भर के सिलिंडर ब्योरा भी देख सकेंगे।

 

केंद्र सरकार ने हर घर में गैस चूल्हा पहुंचाने की मुहिम के तहत उज्ज्वला योजना शुरू की है, जिसके आंकड़े योजना की सफलता की गवाही भी दे रहे हैं। एलपीजी कनेक्शन लेने की प्रक्रिया सरल करने का ही नतीजा है कि लोगों ने इसका भरपूर लाभ उठाया। कुछ समय पहले एलपीजी की बुकिंग प्रक्रिया को भी कंप्यूटरीकृत कर दिया गया, जिसमें फोन पर ही बुकिंग का विकल्प दिया गया था। अब एसबीआइ अपने एटीएम को अपग्रेड कर इसमें एलपीजी बुकिंग का विकल्प देने की तैयारी कर रहा है। एटीएम में रुपये निकासी के अलावा एलपीजी बुकिंग का विकल्प भी दिखायी देगा। इस पर क्लिक करते ही एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें अपना डिस्ट्रीब्यूटर चुनना होगा। फिर कनेक्शन नंबर भरना होगा, जिससे उपभोक्ता का विवरण सामने आ जाएगा। यहीं पर बुकिंग का विकल्प होगा, जिस पर क्लिक करते ही एलपीजी बुक हो जाएगी और इसकी पुष्टि करने वाली एक रसीद निकल आएगी।

 

एटीएम में दिए गए विकल्पों में से ही उपभोक्ता साल भर के सिलिंडर के बारे में भी जान सकेंगे। मसलन, उपभोक्ताओं को यह भी पता चल जाएगा कि उन्हें कितने सब्सिडी वाले सिलिंडर मिलेंगे और कितने वे ले चुके हैं। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए कितना भुगतान करना होगा या वे पहले लिये सिलिंडर पर कर चुके हैं। यह सारी जानकारी को उपभोक्ता प्रिंट भी कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम से क्या सुविधाएं दी जा सकती हैं, इस पर तमाम प्रयोग हो रहे हैं। इन्हीं प्रयोगों में एलपीजी की बुकिंग शामिल है, जो लगभग फाइनल हो चुका है। शीघ्र ही इसकी घोषणा की जा सकती है।

 

एटीएम में बायोमीट्रिक विकल्प भी जल्द
एटीएम कार्ड के दुरुपयोग के मामले बढ़ते देख वैकल्पिक रूप से बायोमीट्रिक सत्यापन का विकल्प भी शीघ्र दिया जाएगा। अधिकांश बैंक एटीएम में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने जा रहे हैं। बैंक खाता आधार नंबर से लिंक है, तो इस व्यवस्था में एटीएम का पिन कोड भरने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। कार्ड लगाते ही उपभोक्ता के अंगूठे का निशान मांगा जाएगा। मशीन में अंगूठा लगाने भर से रुपये निकल आएंगे। साइबर क्राइम से बचने के लिए यह तरीका बेहद सुरक्षित माना जा रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk