पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि मंत्रालय की ओर से इस बात पर विचार किया गया है कि अब दो किलो का सिलेंडर बाजार में लाना होगा। इस सिलेंडर के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये होगा कि इसे कहीं भी लाना और ले जाना बेहद आसान होगा। इसे खासकर गरीबों की मदद करने को लेकर लाने पर विचार किया गया है।

ऐसी होगी कीमत

गौरतलब है कि घरेलू इस्तेमाल के लिए रसोई गैस (LPG) का पारंपरिक सिलेंडर 14.2 किलो का है। इस सिलेंडर को लाने, ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके अलावा इसकी 418 रुपये की कीमत को भी गरीब ग्रामीण आबादी के हिसाब से पूरी तरह से ऊंची माना जाता है। बताते चलें कि अक्तूबर 2013 में उपभोक्ताओं को और आसान विकल्प उपलब्ध कराने के लिए पांच किलो का गैस सिलेंडर बाजार में उतारा गया था। इस सिलेंडर की कीमत 155 रुपये है।

नया कनेक्शन कर सकते हैं ऑनलाइन बुक

इसके अलावा खबर ये भी है कि उपभोक्ता अब नया कनेक्शन ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 48 घंटे के भीतर इसका सत्यापन हो जाएगा। निकटवर्ती एलपीजी एजेंसी से नया गैस कनेक्शन अगले तीन चार दिन में उपभोक्ता के घर पर भी आ जाएगा। इस क्रम में उन्होंने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री के सब्सिडी छोड़ने के अनुरोध पर अब तक लगभग 25 लाख लोग स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी छोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री ने इसके लिए करीब एक करोड़ लोगों का लक्ष्य रखा है।

Business News inextlive from Business News Desk