ऐसी है जानकारी

अब जाहिर सी बात है कि एटीएफ में कटौती होने के बाद हवाई यात्रा भी सस्ती हो जाएगी। इतना ही नहीं, इसके अलावा गैर सब्सिडी वाली घरेलू एलपीजी दरें 25.5 रुपये प्रति सिलेंडर और सस्ती कर दी गई है। इतना ही नहीं, गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर 585 रुपये में मिलेंगे। इसी के साथ रसोई गैस सिलेंडर के रूप में अब गैस की बढ़ती कीमतों से कुछ निजात तो मिलेगी ही।

सोमवार आधी रात के बाद लागू हुई कीमतें

याद दिला दें कि महंगाई की मार से तंग आ चुके देश के लोगों को सोमवार आधी रात के बाद से राहत मिल गई है। इस क्रम में पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कमी की गई है। नई दरों को मंगलवार से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद से अब विमानन सेवाओं का भी लोग जमकर फायदा उठाएंगे। इसके टिकट की कीमतों में काफी कमी आ जाएगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk